Best 120+ Sad Shayari 2 line | दो लाइन सैड शायरी
व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और कभी-कभी व्यक्ति इन उतार-चढ़ावों के कारण चिंतित हो जाता है। जीवन में उतार-चढ़ाव किसी भी प्रकार के हो सकते हैं। लेकिन आज के आधुनिक युग में ये उतार-चढ़ाव प्यार के कारण होते हैं, जो समस्याओं का कारण बनते हैं।
जब आप चिंतित होते हैं तो आप अकेलापन महसूस करते हैं या कभी-कभी अवसाद में भी चले जाते हैं। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, मैं आपके उदास चेहरे को खुशी में बदलने के लिए बेहतरीन Sad Shayari 2 line लेकर आई हूं। जो तुम्हें सबसे ज्यादा पसंद है वह आएगा, तो तुम देर क्यों कर रहे हो? आइये अब पढना शुरू करें।
सैड शायरी हिंदी Sad Shayari 2 line
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं.
बेपनाह मोहब्बत का आखिरी ख्वाब एक लंबी सी खामोशी है.
तू जीत कर लो पड़ेगा हम तुझसे ऐसा हारेंगे.
कुछ तरीके जख्म ताजा कर देती है.
थोड़ा और समझदार होने के लिए अकेलाहोना पड़ता है.
जिसे हालात पी लिए वह और थोड़ा जहर से नहीं डरता.
हम वहां किसी के लिए खास है यह तो हमारे दिल का अंत विश्वास है.
किसी पर मरने से शुरू होती है मोहब्बत, प्रेम सिर्फ जीवित लोगों के लिए नहीं है.
जो सोचा सभी ही होने लगा जिंदगी में तोख्वाब हो जिंदगी में क्या फर्क रह जाएगा.
Sad Shayari life 2 line boy
हम उनकी याद में है जिन्हें हम याद नहीं है.
एक तुम क्या गई जिंदगी से वक्त का एहसास की मर गयादिन को सोते रहे रात को जगाए.
बहुत अजीब है तेरे बात की यह बरसाते भी अक्सर हम बंद कमरे में भी भीग जाते हैं.
क्या अजीब लोग हैं बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं.
शायद बहुत जान दिया उन्होंने हमें शायद यही बात की कि हमने बुरे लगने लगे उन्हें.
मेरे फितरत में खामोशी नहीं है मैं वह हंगामा हूं जो बात बात पर बोल पढ़ता हूं.
हमें अहमियत नहीं दी गई और हम जान तक दे रहे थे.
जिनका मिलना किस्मत में नहीं लिखा होता उनसे मोहब्बत भी बे इंतेहा होती है.
नजरों से जो उतर गई क्या फर्क पड़ता है कहां गई.
किसी पर मरने से शुरू होती है मोहब्बत इश्क जिंदा लोगों की बस की बात नहीं.
किसी ने क्या खूब कहा है जनाब मोहब्बत नहीं यादें रुलाती है.
सैड शायरी हिंदी 2 line girl
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको, हम तो अपनी यकीन पर शर्मिंदा है.
बेशक बातें कम हो गई है पर हर पल फिक्र रहती है तेरी.
हमेशा मैं क्यों डरूं तेरे खोने से, कभी तू भी डरे मेरे ना होने से.
सच्चा प्यार केवल दो पल के लिए ही होता है, पर जख्म सालों के लिए दे जाता है.
जब दर्द खुद ही सुना है तो औरों को क्यों बताना है.
आप तो मेरी जान थे, आपकी यादें क्यों मेरी जान ले रही है.
सैड शायरी लाइफ 2 लाइन (sad shayari life 2 line)
बेहतर है उन रिश्तों का टूट जाना जिन रिश्तों की वजह से आप टूट रहे हैं.
आज हम तरस रहे हैं तुम्हारे लिए कल तुम तरस रही होगी हमारे लिए.
मुस्कुराना तो हमारी मजबूरी है जिंदगी तो वैसे ही हमसे नाराज रहती है.
कभी-कभार अपनों से ऐसा दर्द मिलता है आंसू पास होते हैं मगर रोया नहीं जाता.
जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ मगर किसी के भरोसे का नहीं.
इस तरह मैंने तुम्हें चाहा कोई हो चाहे तो भूल जाना मुझे.
जो सबको संभालने की कोशिश करता है उसी को भी सब संभालना भूल जाते हैं.
जिसने भी कहा है ठीक ही कहा है सुकून तो मरने के बाद ही आता है.
ऐटिटूड सैड शायरी boy
अगर जिंदगी में गुलाब की तरह ही खेलना है तो कांटों से मेलजोल बढ़ाना ही पड़ेगा.
आज अश्क से आंखों मेंक्यों आए हुए हैं, गुजर गया है जमाना तुझे बुलाए हुए.
कम नहीं है आंसू मेरी आंखों में मगर मैं रोता नहीं हूं क्योंकि उन्हें उसनेउनकी तस्वीर दिखती है.
इत्तेफाक समझो यह मेरे दर्द की हकीक, आंख जब भी नरम हुई वजह तुम ही निकले.
अपने ही हाथों से जला दिया अपना घर, कहना उससे एक और काम तेरा कर दिया.
बगैर मौसम के बारिश हो जाती है कभी बादलों से कभी आंखों से.
चुपके चुपके रात को आंसू बहाना याद है हमें वह आशिकी का जमाना याद है.
आंसू तेरी यादों की तहत मिली है तेरी याद आने पर उन्हें कैसे आजादी मिल जाती है.
न्यू सैड शायरी 2 line
मुस्कुराने की आड़ में जो छुपाया दर्द को अश्क मेरी आंखों में पत्थर के हो गई.
बह जाती यादें भी काश आंसुओं के साथ, एक दिन हम भी रो लेते तसल्ली से बैठकर.
मुस्कुराती आंखों में हमने देखे रोते हुए ख्वाब.
होते ही शाम चलने लगा याद का अलाव, आँसू सुनाने दुख की कहानी निकल पड़े.
इस कदर रोया हूं तेरी यादों मेंमेरी आंखों के आईने धुंधले हो गए.
काश मैं तुझे अनदेखा करता जिस तरह तू मुझे अनदेखा करते हैं.
मैं रोना चाहता हूं खूब रोना चाहता हूं इसके बाद गहरी नींद सोना चाहता हूं.
चलो कुछ तो किया प्यार नहीं तो तबाह ही सही.
जिंदगी में कुछ पल ऐसे गुजर जाते हैं बस रह जाती हैं तो उनकी यादें.
लोग इंसान देख कर प्यार करते हैं मैंने प्यार कर कर एक इंसान को देख लिया.
बेशक दिल जितना भी उदास है फिर भी तेरे लौट आने की आस है.
इश्क में कितने सितम सही हमने, तेरा शहर छोड़ दिया अब क्या जीना छोड़ दें.
जिस दिल से प्यार की आज कर रहा था, उसे दिल में तो इंसानियत भी नहीं थी.
रिश्ते भी आजकल दिल के नहीं जरूरत के रह गई है.
दर्द दिल में ढूंज रहा किसी शहनाई की तरह, जिस्म की मौत से सगाई तो नहीं.
मौत तेरा दर नहीं मुझको क्योंकि मारा है जीते जी अपनों नेमुझको.
पे मौत मर जाते हैं वे आवाज रोहने वाले.
जहर पीने से कहां मौत आती है मर्जी खुदा की भी चाहिए मौत आने में.
इंसान तब मरता है जब उसके अंदर की इंसानियत मर जाती है.
मौत से तो दुनिया मरती है आशिक तो प्यार से ही मर जाता है.
अगर किसी को मारना है तो मोहब्बत सिखाकर चले जाए.
नफरत बता रही है मोहब्बत कितने की होगी.
इंतजार बताता है मोहब्बत कितनी गहरी है.
उनकी बातों से लगता है किसी और को चाहने लगे हैं.
सफल तक साथ निभाएंगे मोहब्बत हो या दोस्ती.
zindagi सैड शायरी हिंदी 2 line
दिल तो पहले होता था सीने में अब तो दर्द लिया फिरते है.
यह दिल तो रो देता है रोने से दिल के तमाम जख्म भर जाएंगे.
मेरा दर्द सिर्फ मेरा था यह जानकर मुझे बहुत दर्द हुआ.
किसी ने सच्ची कहा था मोहब्बत नहीं यादें रुलाती हैं.
यह कैसा इश्क था तुम्हें पाकर खो दिया.
दुनिया में किसी से उम्मीद मत रखना सब लोग एक न एक दिन छोड़कर चले जाते हैं.
हमने उन्हें खोया है जो कभी हमारे थे ही नहीं.
एक पर मोहब्बत करो एक पल मारेंगे एक पल जिएंगे.
सबसे बड़ी भीख मोहब्बत है वह भी मैंने मांगी है.
वह अश्क बनकर मेरी आंखों में रहता है अजीब शख्स है जो पानी में रहता है.
पलकोंके बंद तोड़ करमेरे दामन पर गिर गया एक अश्क मेरी तोहीन कर गया.
चाय जैसी उबल रही है जिंदगी, पर हम भी हर घुट का आनंद सुकून से लेंगे.
मैं अहमियत नहीं दी गई और हम जान तक दे रहे थे.
मोहब्बत में हम उन्हें हारे हैं जो कहते थे हम सिर्फ तुम्हारे हैं.
न जाने कैसी नज़र लगी है इस जमाने की कोई वजह ही नहीं मिल रही मुस्कुराने की.
यह भी पढ़े:
Watch Sad Shayari 2 Video in Hindi
पूछे जाने वाले प्रश्न
अंतिम शब्द
मुझे उम्मीद है कि आपको आज की मेरी Sad Shayari 2 line पसंद आएगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे और उस व्यक्ति के साथ भी शेयर करेंगे जिसने आपको धोखा दिया है और उन्हें अच्छा महसूस कराएंगे। इसके अलावा, अगर आपको इस तरह की कविता पढ़ना पसंद है, तो मेरी वेबसाइट से जुड़े रहें।